हल्द्वानी। पीपल्स पार्टी आफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) का तृतीय स्थापना दिवस समारोह (महापरिषद) दिनाँक – 31 अक्टूबर 2021 को के. सी. वैकेट हाल दमुवाढूंगा हल्द्वानी में संपन्न होगा । कार्यक्रम में पार्टी को राष्ट्रीय कार्यसमिति व सभी राज्यों की कार्यसमिति के सदस्य व पदाधिकारी शामिल होंगे ।
यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ऐडवोकेट डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि पार्टी 2022 में उत्तराखण्ड की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है । पार्टी के राष्ट्रीय स्थापना दिवस समारोह उत्तराखंड में आयोजित होने से पार्टी को राज्य में मजबूती मिलगी तथा पार्टी की नीतियों व कार्यक्रम का राज्य में प्रसार होने में मदद मिलेगी ।उ न्होंने बताया कि पार्टी समता, स्वतंत्रता, बंधुता व न्याय पर आधारित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है इसी अवधारणा के साथ उत्तराखंड में भी चुनाव लडा जायेगा । इस दिशा में यह कार्यक्रम पार्टी को नया मुकाम देगा । कार्यक्रम में देश के लगभग 15 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे ।