रानीखेत (अल्मोड़ा)। एस0एस0पी0 अल्मोड़ा* द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को नशे के अवैध कारोबार कर युवाओं को बरबाद करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुपालन में नशे के सौदागरो पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
दिनांक 25.10.2021 व0उ0नि0 जसवंत सिंह कानि0 कमल गोस्वामी, योगेन्द्र प्रकाश, मान सिंह द्वारा घिंघारीखाल के पास *वाहन संख्या UK01B -5722 स्कूटी* को चैक करने पर वाहन में सवार *तारा सिंह उर्फ केडी पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम गनाई पोस्ट कालिका तहसील रानीखेत* के पास से *02 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 20,000 बरामद होने पर गिरफ्तार कर कोतवाली रानीखेत में एफ0आई0आर0 न0 16/2021 धारा- 8/22/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।