अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने बताया कि एमएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की तिथि दिनांक:1-2 नवंबर,2021 से परिवर्तित कर दिनांक:11- 12 नवंबर,2021 कर दिया गया है। एमएड प्रवेश परीक्षा में वरीयता क्रम में आये विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ ही शिक्षा संकाय, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,परिसर अल्मोड़ा में किया जाएगा।
उन्होंने एक अन्य जानकारी देते हुए बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा दिए हुए हल्द्वानी सेंटर के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,रानीखेत से परिवर्तित कर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टनकपुर कर दिया गया है। अब हल्द्वानी सेंटर के बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,टनकपुर में जाएंगे।