पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल एवं थानाक्षेत्रान्तर्गत आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व के मध्य नजर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, व्यापारियों, नगरपालिका/ नगरपंचायत के प्रतिनिधियों, टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों, आतिशबाजी दुकानदारों एवं अन्य संघठनों के साथ दीपावली पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 28.10.2021 को कोतवाली पौड़ी परिसर में उप जिलाधिकारी पौड़ी एवं पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत पौड़ी क्षेत्र के व्यापारियों, संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में आगामी धनतेरस एवं दीपावली पर्व दृष्टिगत यातायात व्यवस्था, आतिशबाजी की दुकाने लगाए जाने के संबंध में चर्चा कर सुझाव लिए गए। गोष्ठी में तय किया गया कि पूर्व की भांति आतिशबाजी की दुकानें मुख्य बाजारों में न लगकर रामलीला मैदान पौड़ी में लगाई जाएगी जिससे कि किसी अप्रिय घटना को होने से बचा जा सके तथा मुख्य बाजार (अपर बाजार, धारा रोड) में दिनांक 01.11.2021 से दिनांक 04.11.2021 तक किसी भी प्रकार के दुपहिया व चौपहिया वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगे। इसके अतिरिक्त शहर में पूर्व की भांति यातायात प्लान के तहत वाहनों का संचालन होगा। किसी भी प्रकार की अग्नि संबंधी घटना को तत्काल रोकने/काबू करने हेतु रामलीला मैदान व बस अड्डा पौड़ी पर फायर टेंडर मय उपकरण फायर कर्मी तैनात रहेंगे। उक्त गोष्ठी में उप जिलाधिकारी पौड़ी आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा, प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं, व0उ0नि0 महेश रावत, हेमेंद्र नेगी अध्यक्ष व्यापार सभा पौड़ी, कुलदीप गुसाई सचिव व्यापार सभा पौड़ी, देवेंद्र रावत पूर्व सचिव व्यापार सभा पौड़ी आदि मौजूद रहे।