देहरादून। आगामी 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ यात्रा पर आ रहे हैं। बाबा केदारनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद वह आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन कर उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री बाबा के दर्शन के बाद कई बुनियादी ढांचा, परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। 180 करोड़ साथ ही बुनियादी ढांचे के कार्यों की समीक्षा और निरीक्षण भी करेंगे। बता दें कि 6 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दिनों आई भारी आपदा के चलते बारिश, बाढ़ और भूस्खलन हुआ था, जिससे कई इलाके प्रभावित हुए। स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कई बार बात कर चुके हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था।
परियोजनाओं का करेगें शिलान्यास
आगामी 5 नवंबर को केदारनाथ दर्शन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशासनिक कार्यालय और अस्पताल, दो गेस्ट हाउस संगम घाट पुनर्विकास, प्राथमिक चिकित्सा और पर्यटक सुविधा केंद्र का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पुलिस स्टेशन, कमान और कंट्रोल रूम, मंदाकिनी आस्थापथ, कतार प्रबंधन और वर्षा आश्रय तथा सरस्वती नागरिक सुविधा भवन सहित कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनकी कुल लागत 180 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री केदारनाथ धाम दर्शन और भ्रमण कार्यक्रम को लेकर देवस्थानम बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आपको बता दें कि 6 नवंबर को केदारनाथ के कपाट बंद हो रहे है।