हल्द्वानी। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक की राष्ट्रीय कार्य समिति का चुनाव आज केसी बैंकट हॉल दमुवांढूगा हल्द्वानी में आयोजित महा परिषद में संपन्न हुआ कार्यसमिति की निर्वाचन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रन वीर सिंह एसपी सिंह व सुनीता एन कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ महा परिषद में देश के लगभग 15 राज्यों के पार्टी के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया पार्टी संगठन का चुनाव पूर्णतया लोकतांत्रिक प्रणाली से हुआ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में हेमराज सिंह पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम सुनीता एन कुमार उमेश रजक रामधारी यादव बसंत कोलम्बे उपाध्यक्ष चुने गए। हरीश सहारे महासचिव के पी रंगारी उपाध्यक्ष ,वित्त सचिव अजित कुमार, कार्यालय सचिव अविनाश महतो, के डी रजक कलावती शंकर आर के विद्यार्थी संगठन सचिव एस एल प्रजापति डीडी हीरे बिहारीलाल संभाग सचिव काशीराम। हंसराम सामरा आर एस मीणा। कालिक फूल चंद पटेल रामेश्वर मंडल जय राम प्रसाद आरडी शाह हरीश चंद्र दीपक दास मंदा वानखेडे सविता राव अंबेडकर मनीषा कुमारी यादव। कुसुम कुशवाहा रजत नायक संजय मली रामचरण बिंद। सिंह संदीप चौधरी मोहम्मद असलम अनुराग कुमार डॉ केएस चौहान बी डी बोरकर नीलिमा भटकर रामपाल सिंह प्रदीप अंबेडकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए निवर्तमान अध्यक्ष बीडी बोरकर ने कहा कि पार्टी देश की एकमात्र संस्थागत लोकतांत्रिक पार्टी है जो कि भारतीय संविधान को पूर्णतया लागू कर देश के प्रत्येक नागरिक को न्याय प्रदान करना चाहती है तथा देश में समानता स्वतंत्रता बंधुता व न्याय का शासन स्थापित करना चाहती है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग करने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमराज सिंह पटेल ने पार्टी संगठन का इस जिम्मेदारी देने पर आभार जताया तथा कहा कि वह पूरी ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तथा पार्टी नेतृत्व की उम्मीद पर खरा उतरेंगे तथा पार्टी की संपूर्ण लो कार्यकारिणी आपसी तालमेल से 2022 में होने जा रहे चुनाव में अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करेंगे इस अवसर पर देश के लगभग 15 राज्य व उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से आए सक्रिय सदस्यों वह प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे अंत में अपनी बात रखते हुए उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी व कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व उत्तराखंड राज्य के सभी सदस्यों व जिलों के सदस्यों को धन्यवाद दिया।