अल्मोड़ा। 15 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 13:45 पर अल्मोड़ा आर्मी हेलीपैड पर उतरेंगे तत्पश्चात वहां से शिखर होटल में प्रस्थान करेंगे जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात 14:30 बजे वह भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक मैं प्रतिभाग करेंगे और 4:15 पर वह अल्मोड़ा से रुद्रपुर प्रस्थान करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट सहित चुनाव प्रभारी व कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी भाजपा जिला सा मीडिया प्रभारी संदीप सिंह भोज द्वारा दी गई।