नैनीताल। 12 नवंबर 2021 को चेन्नई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय यंग साइंटिस्ट सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में गणित विभाग में कार्यरत प्रोफेसर दीपक कुमार को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया प्रोफ़ेसर दीपक कुमार ने बताया कि मेहनत व दृढ़ संकल्प रखते हुए उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने बताया कि उनके पिता स्वर्गीय श्री नरेंद्र लाल जूनियर हाई स्कूल में हेडमास्टर थे कुछ दिनों बाद उनका देहांत हो गया था देहांत होने के बाद प्रोफेसर दीपक को उनके पिता के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे में क्लर्क की नौकरी का मौका मिला और घर वालों का दबाव भी था कि वह नौकरी को करें पर प्रोफ़ेसर दीपक बताते हैं कि उन्होंने नौकरी करने से इंकार कर दिया और कहा कि मैं अपने मेहनत से नौकरी करूंगा और घरवालों से कहा कि 2012 तक में नौकरी में लग जाऊंगा और अपनी मेहनत लगन से प्रोफेसर दीपक ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की और वहां पर उन्होंने पूरे विश्वविद्यालय में मास्टर डिग्री में प्रथम स्थान प्राप्त किया और मेहनत और लगन के कारण प्रोफ़ेसर दीपक का चयन कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के गणित विभाग में प्रोफेसर के पद पर हुआ प्रोफ़ेसर दीपक का कहना है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित की जा सकती है उनकी इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सभी प्रोफेसरों ने उन्हें बधाई दी और खुशी जाहिर की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!