मालधन (नैनीताल)।आज दिनांक 16 नवंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल में 21वें राज्य स्थापना दिवस पर देवभूमि उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो राकेश बिष्ट एवं प्राध्यापक मनोज कुमार ने किया। महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम- शिवानी छिम्टवाल,द्वितीय- आस्था शर्मा,तृतीय- आकांक्षा शर्मा रही। गायन प्रतियोगिता में प्रथम खुशबू , द्वितीय – मनीषा छिम्टवाल तृतीय – निशा रही। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम – राजकुमार द्वितीय – दीपिका, तृतीय -शिवानी छिम्टवाल रही। मतदाता जागरूकता, नशामुक्ति तथा वॉलीबॉल सदभावना मैच की रूपरेखा बनाई गई। भाषण, गायन एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल में प्रो राकेश बिष्ट, डॉ खेमकरण, प्रदीप चंद्र, मनोज कुमार एवं मनोज रावत उपस्थित थे।