देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को देर सायं पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन उत्तराखण्ड के प्रतिनिधियों ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से 01 अक्टूबर 2005 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी एवं शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल किये जाने से सम्बन्धित ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा,मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांगों से सम्बन्धित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित किया जायेगा,इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जीत मणि पैन्यूली, प्रदेश महामंत्री मुकेश रतूड़ी प्रदेश कोषाध्यक्ष शांतनु शर्मा,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी,प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार,टिहरी मीडिया प्रभारी कीर्ति भट्ट उपस्थित रहे।साथ ही हमारे मा. मुख्यमंत्री जी के युवा जनसंपर्क अधिकारी भाई मुलायम सिंह “रोहित भाई” का आभार व्यक्त किया गया।