मालधन (नैनीताल)। 17 नवंबर 2021 को राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका संचालन प्राध्यापक मनोज कुमार और प्रो राकेश बिष्ट ने किया। इस कार्यक्रम में मालधन चौड़ की बीएलओ, बीना देवी ने विद्यार्थियों को मतदाता सूची में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया को समझाया। फार्म6 नवीन मतदाता पंजीकरण, फार्म 6A प्रवासी भारतीय, फार्म7 निर्वाचक नामावली से नाम हटाने, फार्म8 त्रुटि संशोधन, फार्म8A विधानसभा में स्थान परिवर्तन हेतु फॉर्म उपलब्ध करवाया। आगे उन्होंने बताया कि फॉर्म ऑफलाइन भरकर स्थानीय बीएलओ को जमा कर सकते हैं और विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जो युवा 1 जनवरी 2022 तक 18 वर्ष की आयु के होंगे वे भी मतदाता सूची में पंजीकरण करा सकते हैं। विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी देते हुए प्राध्यापक मनोज कुमार ने बताया कि छात्र छात्राएं www.nvsp.in, वोटर हेल्पलाइन एप तथा voterportal.eci.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर समाधान के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करें। सभी व्यक्ति 30 नवंबर 2021 तक पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रो राकेश बिष्ट, डॉ खेमकरण,प्रदीप चंद्र, मनोज कुमार, मनोज रावत और समस्त छात्र छात्राओं सहित कार्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।