
अल्मोड़ा। 29 नवम्बर,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत ने बताया कि 01 दिसम्बर, 2021 को ‘‘विश्व एड्स दिवस’’ के अवसर पर जनपद में एच0आई0वी0/एड्स विषय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राजकीय नर्सिग कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली प्रातः 9ः30 बजे नर्सिग कालेज से प्रारम्भ होकर कलैक्ट्रेट परिसर बाड़ी गॉव होते हुये नर्सिग कालेज में सम्पन्न होगी। उसके बाद नर्सिंग कालेज में पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता व नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे।