अल्मोड़ा। 29 नवम्बर, – भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान स्वच्छ एवं नैतिक निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न संगठनों के साथ उपजिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह मर्ताेलिया ने कलैक्ट्रेट में एक बैठक की। बैठक में उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव हेतु मतदाता सूची में नाम सम्मिलित, हटाने व संशोधन हेतु अन्तिम तिथि 30 नवम्बर, निर्धारित की गयी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि वे अपने आस-पास के लोगों को, जो 18 वर्ष से अधिक आयु के हो गये हों या 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों अपना नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य दर्ज कराये।
बैठक में उपजिला निर्वाचन ने स्वच्छ व नैतिक निर्वाचन के सम्बन्ध में अवगत कराया कि निर्वाचन प्रक्रिया हो पारदर्शी बनाने के लिये स्वीप के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है जिससे लोगांे को निर्वाचन के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं साथ ही ईवीएम व वीवीपैट के प्रर्दशन कार्यक्रम भी गतिमान है जिससे मतदान के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने प्रलोभन मुक्त मतदान, युवाओं की निर्वाचन में अधिक भागीदारी, बुर्जुग व महिलाओं की भागीदारी, दिव्यांग मतदाताओं को घर पर जाकर मतदान करवाया जाना आदि की जानकारी बैठक में दी। उन्होंने सभी लोगाें से अपील की है कि वे 30 नवम्बर तक निर्वाचक नामवली में अपना नाम अवश्य दर्ज करायें। बैठक में उपस्थित लोगाें ने स्वच्छ एवं नैतिक निर्वाचन के सम्बन्ध में अपने-अपने सुझाव भी दिये। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
———————————————————————-