देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज च्छरबा देहरादून के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून के निर्देशों के क्रम में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत विभिन्न अवसरों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा एवं युवतियों को मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए जागरूक किया गया। इस आयोजन में विद्यालय के सबसे अच्छे संदेशवाहक छात्र छात्राओं का भरपूर उपयोग करते हुए सेवित क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। लोकतंत्र में मतदान का अधिकार 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी को है। उन्हें विभिन्न रविवार को मतदान स्थल पर जाकर फार्म 6 भरते हुए मतदाता पहचान पत्र बनाने में सहयोग किया गया। इस कार्य में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। विद्यालय में अध्ययनरत भी कुछ छात्र छात्राओं के पहचान पत्र हेतु आवेदन पत्र भरवाए गए। लोकतंत्र के इस अधिकार को लोगों को समझाने व प्रचार प्रसार में विद्यालय के शिक्षक मनोज राणा द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान गरुड़ ऐप, वोटर हेल्पलाइन एप एवं नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन कर हम मतदान पहचान पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर हम अपनी रेफरेंस आईडी भविष्य के लिए भी सुरक्षित रखें। जिससे कि आप भविष्य में भी मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इस अभियान का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने किया। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि लोकतंत्र में मतदान का दिन भी एक पर्व के रूप में होता है और जो भी 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी को इसमें प्रतिभाग करना आवश्यक है । इन कार्यक्रमों में विद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।