
हरिद्वार। 1 दिसंबर 2018 दिन बुधवार को अटल बिहारी वाजपेई राज्य अतिथि ग्रह हरिद्वार मैं राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरी को दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया जिला हरिद्वार की कार्यकारिणी ने प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिकायत की गई थी कि वर्ष 2018 से लंबित बुध विहार जिसकी स्वीकृति अल्पसंख्यक आयोग द्वारा पूर्व में दी गई है, उस पर जिलाधिकारी द्वारा अभी तक केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं। भूमि आवंटन नहीं किया जा रहा है,इसकी शिकायत की। जिस पर उन्होंने इस विषय को अपने स्तर से हल करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि मैं राष्ट्रीय कार्यालय से भी इस पर निर्देश जारी करूंगा और जब अगली बार हरिद्वार आऊंगा उस समय भी दोबारा आप लोगों से मिलूंगा। तथागत बुद्ध की कृपा से बुध विहार बनेगा। इससे पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने बुके भेंट कर उनका स्वागत अभिनंदन किया। ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष विजेंद्र सिंह बौद्ध ने विस्तार से प्रकरण को उनके सामने रखा , जिसे उन्होंने गंभीरता पूर्वक सुना। प्रतिनिधिमंडल में जय सिंह बौद्ध , रफल पाल, ऋषि पाल बौद्ध, प्रदीप बौद्ध, अमित कुमार बौद्ध , डॉ संजय कुमार, डॉ वीरेंद्र टम्टा आदि शामिल रहे।
इसके पश्चात मायापुर हरिद्वार रफल पाल जी के निवास पर दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया की बैठक की गई। जिसमें जिला हरिद्वार की नई कार्यकारणी का गठन प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह बुटोइया व जय सिंह बौद्ध जी की देखरेख में किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता रफल पाल जी ने की। सर्वसम्मति से विजेंद्र सिंह बौद्ध को पुनः जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष ऋषि पाल बौद्ध, महासचिव प्रदीप बौद्ध, कोषाअध्यक्ष अमित बौद्ध, संगठन सचिव डॉ संजय कुमार, राजपाल बौद्ध, मोनिका बौद्ध, अरविंद बौद्ध, अजीत सम्राट बौद्ध, मित्रपाल बौद्ध, मोनू बौद्ध एवं सभी पदाधिकारियों को कार्य के अनुसार अलग-अलग पदों पर नियुक्त किया गया। प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह बटोहिया ने कहा के तथागत गौतम बुद्ध बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर जी के विचारों वह उनके बताए मार्ग पर चल कर ही हम सबका मंगल वह सब का कल्याण कर सकते हैं मानव कल्याण वालु कल्याण के लिए है बुध का मार्ग है । नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा भारत मैं बुद्ध की विचारधारा पर जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लेते हुए इसे संपूर्ण जनपद में गांव गांव तक पहुंचाने की अपील की गई है।