गढाई गंगोलीहाट (पिथौरागढ)। दिनांक 1/12/2021 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आशीष अंशु द्वारा छात्र-छात्राओं को “एड्स और उसका मानव जीवन पर प्रभाव” विषय पर विस्तार से बताया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी और कार्यक्रम की संयोजक डॉ० विभा राघव ने छात्र-छात्राओं को एड्स के विषय में बताते हुए एड्स से बचाव के उपायों को पर प्रकाश डाला।
डॉ० रवि शंकर विश्वकर्मा ने एड्स दिवस पर एड्स के इतिहास से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए महाविद्यालय में एड्स से संबंधित जानकारी पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में नीतू रावत ,बी०ए० तृतीय वर्ष ने प्रथम , निकिता बोरा , तृतीय सेम० ने द्वितीय तथा सपना बोरा, बी०ए० तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ० मुनेश कुमार पाठक,
डॉ० नवीन चन्द्र सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० नमित कुमार शर्मा ने किया।