मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ में स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत ‘पीजी डिप्लोमा इन योगा’ कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश दफोटी और प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुतकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
उद्घाटन सत्र के उपरांत प्राचार्य डॉ. सुशीला सूद ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत कर महाविद्यालय की प्रगति और समस्याओं से मुख्य अतिथियों को अवगत कराया।
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश दफोटी ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि महाविद्यालय में नित नए कोर्स प्रारम्भ किए जाएँ। इस सोच में ही महाविद्यालय की प्रगति-विकास निहित है।
सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने अपने वक्तव्य में कहा कि योग एक आध्यात्मिक विषय है जो तन और मन में संतुलन स्थापित करता है। पाठ्क्रम के प्रारंभ हेतु महाविद्यालय को जो भी सामग्री चाहिए होंगी, वह सब उपलब्ध करवाने का प्रयत्न करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक माननीय दीवान सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण, छात्रशक्ति, कौशल रोजगार योजना, पलायन, शिक्षक-शिक्षा आदि विषयों का समावेश किया और महाविद्यालय को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. राकेश बिष्ट एवं प्रो मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. खेमकरण ‘सोमन’ डॉ. प्रदीप चंद्र, योगा प्रशिक्षक डॉ. मनोज रावत, अखिलेश कुमार गिरी, शिक्षक-अभिभावक संघ की अध्यक्षा उमा देवी, जीतेश टम्टा, राकेश चंद्र, शुभम ठाकुर, जगदीश चंद्र, हरीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।