अल्मोड़ा। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ0 नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाई गई पहल “थाना दिवस” अंतिम शनिवार को आमजन की शिकायतों को सुनने एवं त्वरित निस्तारण हेतु थाना दिवस मनाए जाने के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना दिवस मनाये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक/समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के क्रम में आज जनपद के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत “थाना दिवस” मनाया गया। जिसमें कैम्प लगाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत आम जनमानस से रूबरू होकर पुलिस से सम्बन्धित 23 समस्याएँ/शिकायतें प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया, थाना दिवस में कुल 172 लोग उपस्थित हुए।