देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव पहले प्रदेश को 18 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। पीएम ने 15626 की योजनाओं का शिलान्यास और 2573 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे, ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट, हरिद्वार रिंग रोड, लक्ष्मण झूला के पास पुल,देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग शामिल है। इसी तरह व्यासी जल विद्युत परियोजना, ऑल वेदर रोड, देवप्रयाग से श्रीकोट, ऑल वेदर रोड, ब्रहम्पुरी से कौड़ियाला ऑल वेदर रोड, लामबगड़ ऑल वेदर रोड, साकणीधार, देवप्रयाग और श्रीनगर हिमालयन कल्चरल सेंटर देहरादून, सगंध पौधा केंद्र सेलाकुई शामिल हैं।
सीएम धामी ने कहा कि जिन लोगों ने उत्तराखंड राज्य बनाने का विरोध किया था, आज वह उत्तराखंडियत की बात कर रहे हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले लोग देश विरोधी हैं। हमें 2025 में रजत जयंती तक उत्तराखंड को देश का विश्वस्त राज्य बनाना है। कहा कि चुनाव आने वाले हैं, कुछ स्वार्थी तत्व तरह-तरह की बातें करेंगे। हमारे प्रदेश में भी ऐसे दल व नेता हैं जो साढ़े चार साल बाद सक्रिय होकर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं। सीएम धामी के भाषण के बाद पीएम मोदी ने सीएम धामी का कंधा थपथपाया।