बाजपुर। उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया गया कि उनके समर्थकों ने किसी तरह उन्हें बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
संजीव आर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में करीब बीस लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि मेरे पिता व मेरी हत्या की साजिश हो रही थी।
बताया कि किसी तरह उनके समर्थकों ने हमलावरों से उन्हें बचा लिया। उनके समर्थक आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। बताया गया कि पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य व उनका पुत्र पूर्व विधायक संजीय आर्य आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर समर्थकों सहित थाने में धरने दे रहे हैं।