पिथौरागढ़। 12 दिसंबर 2021 को नगर पालिका सभागार में विकास खण्ड बिण-मूनाकोट का तृतीय द्विवार्षिक अधिवेशन में प्रथम सत्र की अध्यक्षता कवीन्द्र लाल एवं संचालन महेश मुरारी एवं पुष्कर टम्टा द्वारा किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिराम विश्वकर्मा, विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत खण्ड शिक्षा अधिकारी गणेश प्रसाद उपस्थित थे।द्वितीय सत्र में चुनाव पर्यवेक्षक अनिल कुमार, नरेन्द्र कुमार, नवीन चन्द्र आर्य ने निर्वाचन सम्बन्धी कार्य किये। इस अवसर पर पूर्व डीआरपी विनोद टम्टा को स्थानान्तरित होने पर युक्ता सहित तमाम संगठनों ने भावभीनी विदाई दी गई।उक्त अधिवेशन में काशी राम गौतम, गणेश मर्तोलिया, गिरीश प्रसाद, हरिनन्दन बाल्मीकि, अमित कोहली, कार्तिक टम्टा,आशीष लोहिया, कैलाश नाथ, डॉ. प्रमोद टम्टा, बीआर कोहली, कैलाश ग्वासीकोटी, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री मनोज ग्वाल, श्री नारायण विश्वकर्मा, श्री गोविन्द आर्या, मनोज कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, रोशन लालवानी, नवीन विश्वकर्मा आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में निम्नांकित निर्वाचित कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कवीन्द्र लाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश राज,महासचिव अविनाश राज,कोषाध्यक्ष कुण्डल राम समस्त पदाधिकारी साथियों को जिला कार्यकारिणी की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।