हल्द्वानी: उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल बजेला ने कल हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत से विरोध करने वाले युवाओं को काबू में किया। गौरव ने मुख्यमंत्री धामी की गाड़ी के सामने मुख्यमंत्री रोजगार दो के नारे लगाए।
उत्तराखंड प्रदेश प्रवक्ता गौरव जसवाल ने कहा की उत्तराखंड राज्य का आंखरी विधानसभा सत्र संपन्न हो गया है लेकिन इस विधानसभा सत्र में रोजगार और भू-कानून जैसे अहम मुद्दे पर बात नहीं हुई।
गौरव ने कहा आज उत्तराखंड पूरे देश मे बेरोजगारी के मामले में प्रथम स्थान पर है, हजारों युवा एमबीए, पीएचडी आदि डिग्री लेकर भी रेड़ी लगाने को मजबूर हैं। गौरव ने आगे कहा की आने वाले विधानसभा चुनावों में युवा शक्ति इसका मुहतोड़ जवाब देगी।