
अल्मोड़ा। 16 दिसंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया शुक्रवार को अपराहन 2:00 बजे से एडम्स के इंटर कॉलेज अल्मोड़ा प्रांगण में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे यह जानकारी आपके प्रदेश उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी अमित जोशी ने यहां एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि देश में शिक्षा क्रांति के नायक दिल्ली के डिप्टी सीएम श्री सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मॉडल व स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उत्तराखंड के विकास का रोड मैप जनता के सामने प्रस्तुत करेंगे उन्होंने बताया कि सिसोदिया कि सभा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है पत्रकार वार्ता के दौरान आप के प्रदेश प्रवक्ता रोहित सिंह मीडिया प्रभारी अखिलेश टम्टा आदि मौजूद थे।