देहरादून। जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा बंकिम एजुकेशनल फाउंडेशन के सहयोग से कनिष्क हॉस्पिटल के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राठौर पैलेस बरोटीवाला विकास नगर में किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन व लायंस क्लब ग्रीन वैली विकासनगर की चेयर पर्सन रूपा शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने जीवन में किसी दूसरे असहाय व्यक्ति की सेवा कर पाते हैं, तो मानव कल्याण के लिए यह हमारा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए कनिष्का हॉस्पिटल की डायरेक्टर एवं प्रसूति और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितु गुप्ता द्वारा महिलाओं में बच्चेदानी ब्रेस्ट कैंसर तथा सर्वाइकल टीकाकरण के बचाव के बारे में जागरूकता दी गई और समय-समय पर महिला स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुझाव दिया गया। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि आज जिन व्यक्तियों ने इस शिविर में प्रतिभाग किया है वह 1 महीने के अंदर हॉस्पिटल में बिना किसी परामर्श शुल्क के अपना इलाज करवा सकते हैं। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुई जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी द्वारा रेड क्रॉस की गतिविधियों के बारे में स्वयं सेवकों की भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा गया कि रेडक्रॉस स्वयंसेवक समाज में जागरूकता फैलाते हुए रेड क्रॉस का प्रचार प्रसार करने के साथ ही रेडक्रॉस के सात सिद्धांतों मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वाधीनता, स्वैच्छिक सेवा, एकता व सार्वभौमिकता पर कार्य करते हुए निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । आगे भी यह क्रम जारी रहेगा । जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून की सचिव कल्पना बिष्ट ने कहा कि देहरादून के दूरस्थ अंचलों तक भी रेडक्रॉस के स्वास्थ्य शिविर निकट भविष्य में लगाए जाएंगे। उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए रेडक्रॉस सदस्य जितेंद्र सिंह बुटोइया ने मानवता के इस कारवां को बढ़ाने के लिए पछवादून क्षेत्र में और अधिक रेड क्रॉस सदस्य बनाने हेतु अपील की । शिविर संयोजक रेडक्रॉस सदस्य विनोद पुनेठा व लक्ष्मी पुनेठा ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों व शिविर में लाभ लेने वाले महानुभावो का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर कनिष्क हॉस्पिटल की ओर से रेडक्रॉस सदस्य, बंकिम मेमोरियल एजुकेशन फाउंडेशन व लायंस क्लब ग्रीन वैली विकास नगर को कैलेंडर , डायरी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कनिष्क हॉस्पिटल की ओर से विनय शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि 206 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टर से परामर्श लिया एवं निशुल्क दवाइयां प्राप्त की । कनिष्क टीम के विशेषज्ञ हड्डी, स्पोर्ट्स इंजरी रोग, फिजीशियन, किडनी रोग, न्यूरो-रोग, छाती रोग, हृदय रोग, डेंटल व फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श दिया गया। शिविर में डॉक्टर संदीप राजेबहादुर, डॉक्टर दीपेन पटेल, डॉक्टर शिफाअत अली, रूपाली शर्मा ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर तारा सिंह राठौर, मुकेश राठौर, कुंवर पाल सिंह, शालू चुग इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।