खटीमा। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निर्देशालय मिनिस्ट्री अली कर्मचारी संघ उत्तराखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन खटीमा में संपन्न हुआ उसके पश्चात नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव पंकज सनवाल प्रांतीय महामंत्री व नवीन भोज प्रांतीय कोषाध्यक्ष की देखरेख में संपन्न किया गया जिसमें मनोज पंत प्रांतीय अध्यक्ष निर्वाचित जगपाल सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित दीपा गोस्वामी प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्विरोध भवन चंद पांडे प्रांतीय उपाध्यक्ष निर्विरोध मनोज कुमार आर्य प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित उमेश चोपड़ा संयुक्त महामंत्री निर्विरोध नवीन भट्ट कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए जिसमें अध्यक्ष पद पर मनोज पंत को 66 मत प्राप्त हुए और उनके प्रतिद्वंदी शमशेर सिंह को 55 मत प्राप्त हुए जिसमें मनोज पंत 11 मतों से विजई हुए प्रांतीय महामंत्री पद पर मनोज कुमार आर्य को 68 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी शेखर चंद पांडे को 55 मत प्राप्त हुए जिसमें मनोज कुमार आर्य ने 13 मतों से विजय प्राप्त की प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगपाल सिंह रावत को 62 मत एवं उनके प्रतिद्वंदी को 60 मत प्राप्त हुए जिसमें 2 मतों से जगपाल सिंह रावत विजई हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी गीता धामी रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता वीके राज डोर सहायक निर्देशक प्रशिक्षण निदेशालय उत्तराखंड हल्द्वानी नैनीताल ने की चुनाव प्रक्रिया में सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया अधिवेशन में उपस्थित सभी ने नए कार्यकारिणी को बधाई दी और सभी ने यह आशा व्यक्त की कि नई कार्यकारिणी कर्मचारी हित पर कार्य करेगी।