देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में लोक संस्कृति दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर प्रभारी प्रधानाचार्य महेश कुमार ओझा एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन सिंह चौहान ने माल्यार्पण करते हुए सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य महेश कुमार ओझा ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन परिचय व संघर्षों पर विद्यालय के प्रवक्ता शिवचरण बडोनी जी के द्वारा विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद के अखोरी ग्राम में जन्मे उत्तराखंड के गांधी ने सदैव मानवता एवं पर्वतीय प्रदेश के लिए संघर्ष किया। उत्तराखंड का अलग राज्य देखने से पहले ही वह हमारे बीच से चले गए।
विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। मीनाक्षी कक्षा 12 श्वेता कक्षा 10 एवं मोहम्मद अनस कक्षा 8 ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए ।
क्विज प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में दानिश कक्षा 7 मोहम्मद अनस कक्षा 8 एवं सूरज कक्षा 7 क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। सीनियर वर्ग में सोनू धाकड़ कक्षा 12 रमजान कक्षा 9 मीनाक्षी कक्षा 12 ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नंदा देवी राजजात यात्रा, जौनसारी हारूल नृत्य, झूमेलो, भगयानी बौ आदि नृत्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रमों में विद्यार्थियों के साथ साथ शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भी सहभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मैं मोहिनी यादव वह संगीता खत्री का विशेष सहयोग रहा। लोक संस्कृति दिवस समारोह का संचालन एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने किया, उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सभी कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में विशेष रूप से प्रतिभाग किया गया, जिसकी सभी के द्वारा सराहना की गई।
इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर कक्षा 6 से लेकर 12 तक सभी छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कक्षा 6 में मीनाक्षी कक्षा 7 में सृष्टि कक्षा 8 में नीलम कक्षा 9 प्रिंस कुमार व रमजान कक्षा 10 श्वेता कक्षा 11 ज्योति व नेहा यादव कक्षा 12 प्रिया व सुहानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नंदा देवी राजजात यात्रा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
सभी विजेताओं को आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर महेश कुमार ओझा, मनमोहन सिंह चौहान, शिवचरण बडोनी, प्रेम प्रकाश शुक्ला, अनूप कुमार अग्निहोत्री, जितेंद्र सिंह बुटोइया, शिवप्रसाद खंतवाल, अनुज कुमार, मनोज रावत, मोहनी यादव, संगीता खत्री, रीना चौहान, कांता रावत, शत्रुघन सिंह नेगी, खजान सिंह, गोपाल सिंह, मंजुला, अनीता, आनंदी, अनीशा इत्यादि शामिल रहे।
प्रतीकात्मक फोटो इंटरनेट द्वारा लिया गया