देहरादून। निवार्चन आयेाग के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने 18 प्रभारी सीईओ, डीईओ,बीईओ और उपशिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए।चमोली के सीईओ ललित मोहन चमोला को टिहरी का नया सीईओ बनाया गया है। जबकि पौड़ी के डीईओ-बेसिक कुंवर सिंह रावत का कद बढ़ाते हुए उन्हें नैनीताल का प्रभारी सीईओ बनाकर भेजा गया है। नैनीताल के प्रभारी सीईओ कमलेश कुमार गुप्ता अब देहरादून के डीईओ-माध्यमिक होंगे। अब इस पद पर तैनात यशवंत चौधरी का रुद्रप्रयाग तबादला हो गया है।चंपावत के प्रभारी सीईओ रमेश चंद्र पुरोहित को प्रभारी डीईओ-माध्यमिक बनाकर रुद्रप्रयाग भेजा गया है।
सोमवार को अपर सचिव-शिक्षा दीप्ति सिंह तबादला आदेश किए। रामेंद्र कुशवाहा को डीईओ-मा उत्तरकाशी से डीईओ-मा पौड़ी, लछम सिंह दानू को प्र. डीईओ- मा रुद्रप्रयाग से प्र. डीईओ-बे चंपावत, आशुतोष भंडारी को प्र. डीईओ- मा चमोली से प्र. डीईओ-चंपावत, हर्षबहादुर चंद को प्र. डीईओ-मा अल्मोड़ा से प्र. डीईओ-बे नैनीताल भेजा गया है। दलेल सिंह राजपूत को प्र. डीईओ-मा चंपावत से प्र. डीईओ- मा चमोली, सत्यनारायण को प्र. डीईओ- बे चंपावत से प्र. डीईओ- मा अल्मोड़ा, नरेश कुमार को प्र. डीईओ-बे चमोली से प्र. डीईओ-बे पौड़ी, शिवप्रसाद सेमवाल को प्र. डीईओ- मा टिहरी से प्र. डीईओ- बे हरिद्वार पद पर भेजा गया है।