चमोली। मू0 दिनेश भाटिया ग्राम प्रधान किरुली व मू0गोविंद लाल ग्राम किरुली क्षेत्र दशोली जिला चमोली का मारुति कार दुर्घटना में दिनाँक 27 दिसम्बर लगभग शाम साढ़े 5 बजे कार दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया कार में सवार अन्य दो लोग मू0मुकेश निवासी गडोरा मू0 निवासी संदीप निवासी किरुली घायल हो गए इनको जिला अस्पताल से एम्स ऋषिकेश के लिये रेफर कर दिया गया इनके आकस्मिक निधन से पूरे Band क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये पैतृक घाट मायापुर के समीप सियासैंण में बंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे पूरा माहौल गमगीन था पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल था पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक जनपद इकाई चमोली ने गहरी संवेदना व्यक्त की इस दुःखद घटना पर जनपद इकाई चमोली शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ी है