कालाढूंगी। बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल ने किया नामांकन,गुरुवार को कालाढूंगी तहसील पहुचकर बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल ने नोडल अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान सुंदर ने कहा इस बार हम भारी बहुमतों से विजय हासिल करेंगे उन्होंने कहा व जनता के बीच कांग्रेस व भाजपा की कमियों को रखेगे व बसपा की नीतियों को बताएंगे उन्होंने कहा अगर जनता उंनको अपना आशीर्वाद देती है तो व कालाढूंगी की सबसे मूल समस्या सुवास्थ को दूर करने का प्रयाश करेंगे।इस दौरान उनके साथ मोहन चन्द्र,जगदीश चन्द्र,मदन चन्द्र विधान सभा अध्य्क्ष ,ब्रजेश कुमार,शेखर चन्द्र,सरदार सिंह,सी, एल,टम्टा,नवीन गुरु जी, केशव चन्द्र,भीम राम,बाली राम ,गंगा राम गोपाल राम आदि मौजूद थे।