अल्मोड़ा। सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र बाराकोटी ने आज नामांकन दाखिल किया और नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पर प्रहार करते हुए कहा कि जहाँ एक ओर धनबल बाहुबली चुनाव मैदान में है वही दूसरी ओर जनबल और समाज सेवक गरीब का बेटा कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी चुनाव मैदान में है उन्होंने कहा कि जब से सोमेश्वर का नेतृत्व भाजपा के पास है तब से सोमेश्वर का विकास ठप है और सोमेश्वर की गरीब जनता को परेशान किया गया गाँव में विकास ठप है भाजपा प्रत्याशी द्वारा अगर गाँव का विकास किया होता तो आज भाजपा प्रत्याशी को प्रेसर कुकर नहीं बांटने पड़ते उन्होंने कहा अब सोमेश्वर की जनता ने मन बना लिया है कि बाहुबल और धन को इस बार सोमेश्वर क्षेत्र से बहार किया जाएगा और गरीब मजदूर महिला कर्मचारी हितैषी कांग्रेस पार्टी को सोमेश्वर से जीताकर उत्तराखण्ड विधानसभा में भेजेगी और उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएगी नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा दीपक बोरा युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल रावत राहुल खोलीया सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे