
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र विनोद कुमार ने संस्कृत विषय से नैट परीक्षा पास की वर्तमान में विनोद कुमार सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शालिमा तबस्सुम के निर्देशन पर शोध कर रहे हैं मूल रूप से विनोद जनपद चम्पावत जिले के ग्राम सक देना के निवासी है इनके पिता जगदीश राम एक कृषक है माता रेवती देवी आंगनबाड़ी में कार्यरत है ये चार भाई बहनों में दूसरे नंबर के है इनके बड़े भाई संजीव कुमार उत्तराखण्ड कारागार पुलिस विभाग हरिद्वार जनपद में कार्यरत हैं विनोद बच्चपन से ही मेहनती और लगन शिल रहे हैं इन्होंने वर्ष2018 में एम ए संस्कृत विषय में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था विनोद भविष्य में उच्च शिक्षा में अपनी सेवा देना चाहते हैं विनोद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और परिवार के सदस्यों व मित्रों को दिया है विनोद की इस सफलता पर उनके शोध निदेर्शिका प्रोफेसर शालिमा तबस्सुम एसोसिएट प्रोफेसर प्रीति आर्या असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दया कृष्ण उनके परिवार व मित्र रिश्तेदारों में बची नाथ प्रकाश चंद्र आर्या नरेंद्र कुमार इंद्र कुमार कुमारी विमला पिता जगदीश राम माता रेवती देवी बड़े भाई संजीव कुमार भाबी वंदना छोटा भाई सौरभ कुमार छोटी बहन कुमारी मनीषा सहित सभी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!