अल्मोड़ा। राजकीय महाविद्यालय कपकोट में गेस्ट फैकेल्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रमोद कुमार ने इस बार अर्थशास्त्र में नैट परीक्षा पास की है इससे पहले प्रमोद ने राजनीति विज्ञान और शिक्षा शास्त्र विषय से नैट परीक्षा पास की है प्रमोद कुमार मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली क्षेत्र के मवानी के रहने वाले है वर्तमान में हल्द्वानी रहते हैं इनके पिता राम प्रसाद अध्यापक के पद से सेवा निवृत है माता रेवती गृहणी है प्रमोद ने अपनी बारहवीं की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज बनकोट से प्राप्त की उसके बाद की शिक्षा राजकीय महाविद्यालय पिथौरागढ़ से बी एस सी की फिर बी ए किया और उसके बाद एम ए राजनीति विज्ञान शिक्षा शात्र अर्थशास्त्र से किया प्रमोद कुमार अपनी पूरी सेवा उच्च शिक्षा में देना चाहते है अपनी इस सफलता का श्रेय प्रमोद कुमार ने अपने गुरूजन और मित्रों को दिया उनकी इस सफलता पर उनके पिता राम प्रसाद माता रेवती देवी हिन्दी साप्ताहिक अख़बार के संपादक एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ब्योरो चीफ प्रकाश चंद्र आर्या ने व उनके पारिवारिक जन व मित्रों ने उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की!