बागेश्वर। मूल रूप से कपकोट तहसील के चौड़ा गाँव के रहने वाले पीएचडी रिसर्च स्कॉलर दीपक कुमार ने एनटीए यूजीसी द्वारा आयोजित किए जाने वाली नेट परीक्षा में जे आर एफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा राजनीति विज्ञान विषय में पास की है गौरतलब है की एनटीए द्वारा यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित की जाती है जिसमें सम्मिलित अभ्यर्थियों में से शीर्ष 6 प्रतिशत अभ्यर्थियों को नेट मात्र 1 प्रतिशत अभ्यर्थियों को जे आर एफ के तौर पर पास किया जाता है जे आर एफ अभ्यर्थियों को पीएचडी करने हेतु यूजीसी फैलोशिप प्रदान की जाती है वर्तमान में दीपक कुमार डॉ ब्रिजेश कुमार जोशी एसोसिएट प्रोफेसर पीजी कालेज बाजपुर के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रहे हैं दीपक की प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय चौड़ा हाईस्कूल तथा इंटर की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज चौड़ास्थल से हुई है बीए ए एम ए इन्होंने सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से किया दीपक की इस सफलता से क्षेत्र वालों ने खुशी जाहिर की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरू जनों वह मित्रों को दिया जिन्होंने उन्हें समय समय पर सहयोग किया।