
अल्मोड़ा। आज दिनाँक28 फरवरी 2022 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस परिसर में धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शिक्षा संकाय में विभागाध्यक्ष डॉ भीमा मनराल के निर्देशन में सामान्य ज्ञान प्रितियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी०एड० तथा एम०एड०के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में पांच टीमों टीम A,B,C,D तथा टीम E ने प्रतिभाग किया ,जिसमे टीम D के विद्यार्थियों रोहित,भारती एवं मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम बी के चंद्र शेखर ने सागर व मोनिका दूतिय स्थान प्राप्त किया तथा टीम ए के अचल प्रेरणा एवं स्नेहा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापिका अंकिता ने संचालक के रुप में भूमिका निभाई।कार्यक्रम के सहयोजक डॉ०नीलम ने विज्ञान दिवस के अवसर पर अपने शब्दों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।उन्होंने कहा कि डॉ०सी०वी० रमन ने सम्पूर्ण भारत वर्ष को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता।कार्यक्रम में विद्यार्थी हेमंत सिंह ,हिमांशु गोस्वामी ,पूजा चंद्र एवं बीएड प्रथम सत्र की छात्रा किरन जोशी ने अपने विचार प्रस्तुत किये ।कार्यक्रम में डॉ०देवेंद्र चम्याल,ममता कांडपाल,मनोज आर्य,मनोज जोशी एवं मंजरी तिवारी आदि शामिल सहित दर्जनों छात्र छात्राऐं उपस्थित रहे