जौनपुर। पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में तेज किया चुनाव प्रचार इस दौरान जौनपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभा की सभा के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दया राम ने अपने विचार रखते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश विकास से कोसों दूर जा रहा है भाजपा सरकार के मंत्री प्रदेश में भाजपा नेता हार की डर से चुनाव को हिन्दू मुस्लिम कर चुनाव की दिशा बद रही है पर आम जनता भाजपा के मनसूबों को सफल नहीं होने दिगे और संविधान पर चलने वाली पार्टी पीपीआईडी के प्रत्याशियों को जीतकर प्रदेश की खुशहाली के लिए नयी सरकार का गठन करेंगे वही उत्तराखण्ड राज्य के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है भाजपा के नेता आम जनता का ध्यान भटकाके चुनाव जीतना चाहती है उन्होंने कहा भाजपा की विचारधारा हमेशा मूलनिवासी मुस्लिम पिछड़े वर्ग की विरोधी रहीं हैं जब जब भाजपा सत्ता में आई तब तब इन वर्गों पर अत्याचार बड़े इसलिए उन्होंने कहा प्रदेश के विकास और रोजगार के लिए पीपीआईडी के प्रत्याशियों को वोट देकर प्रदेश के विकास के लिए नयी सरकार का गठन करें इस दौरान के पी रंगारी रामपाल सिंह सुनील यादव मिठाई लाल मोहम्मद असलम इम्तिहान अहमद ने अपने विचार रखे इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे सभा में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।