राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
बागेश्वर। आज दिनांक 28 फरवरी 2022 को राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ राजकीय प्रथमिक विद्यालय बागेश्वर प्रथम में किया गया।शिविर का शुभारंभ एसएमसी अध्यक्ष पूर्व प्रधानाध्यापक श्री हरीश चंद्र उपाध्याय राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक श्री राजीव निगम , विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार तिवाडी़ व विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बलवंत सिह कालाकोटी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों द्वारा एन एस एस स्वंयसेवकों से सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया गया।कहा गया कि शिविर का उद्देश्य छात्रों में सामाजिक व राष्ट्रीय भावनाओं का विकास करने के साथ ही छात्रों में नेतृत्व की भावनाओं का विकास करना होता है शिविर की सार्थकता तभी होगी जब शिविर समाप्ति के पश्चात बच्चों के व्यवहार में शिविर के उद्देश्यों के प्रति सकारात्मक परिवर्तन आये।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवायोजना के कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार आगरी,विशन राम, ए आर पाल, आदि उपस्थित रहे।