सोमेश्वर (अल्मोड़ा) 2 मार्च 2022को बहुजन समाज संगठन सोमेश्वर के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने पत्रकार किशोर ह्यूमन की रिहाई के लिए राज्य पाल को उपजिलाधिकारी सोमेश्वर के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार किशोर ह्यूमन द्वारा वंचित वर्गों के मुद्दों को अपनी पत्रकारिता के माध्यम से उठाया जाता रहा है चाहे चम्पावत जिले के सूढांग भोजन मात का प्रकरण हो चम्पावत के रमेश राम हत्या कांड का मामला हो डीडीहाट तहसील के भैसोड़ी के रामी राम की हत्या का मुद्दा हो व अम्बेडकर छात्रावास का मुदा हो रोडवेज बसों के अव्यवस्था का मुद्दा हो सभी को पत्रकार किशोर ह्यूमन के द्वारा उठाया गया परंतु पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा दोषीयों पर कार्रवाई न करके जन मुद्दों को उठाने वाले पत्रकार किशोर पर सामाजिक सोहार्द बिगाड़ने का बेवजह मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया जो अभीव्यक्ती की आज़ादी का हनन है उन्होंने कहा कि अगर पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा किशोर को जल्द से जल्द रिहा नहीं किया गया तो सम्पूर्ण प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा जिस की सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ज्ञापन देने वालों में दीपक कुमार प्रकाश राम शंकर प्रसाद भीम राम नंदन राम बलवंत कुमार जगत राम रवि कुमार राजेन्द्र कुमार अमन कुमार भाष्कर मनोज कुमार राज कुमार जगदीश कुमार देवेंद्र कुमार गोपाल सिंह ललित आगरी उपस्थित रहे