रूड़की। पत्रकार किशोर ह्यूमन की रिहाई को लेकर मूल निवासी संघ राज्य इकाई द्वारा तहसीलदार रुड़की के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में मांग की गई की पत्रकार किशोर ह्यूमन को जल्द से जल्द रिहा किया जाए और पत्रकार किशोर ह्यूमन पर लगाये गये झूठ मुकदमे वापस लिये जाए अगर पिथौरागढ पुलिस द्वारा किशोर ह्यूमन की रिहाई नहीं की गयी और किशोर पर लगाए गए मुकदमे को नहीं हटाया गया तो मूलनिवासी संघ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा ज्ञापन देने वालों में मूलनिवासी संघ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार राज्य महासचिव अनुज कुमार जिला सचिव हरिद्वार गोविन्द सिंह भागीरथी अजय कुमार कार्यकर्ता पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उपस्थित रहे