गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। आज दिनांक 08.03.2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ० अंकिता टम्टा ने दीप प्रज्वलन कर किया तत्पश्चात शौर्य दीवार पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आशीष अंशु ने ‘ समाज में महिलाओं की स्थिति और आत्मनिर्भरता’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त छात्र-छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर, निबंध और काव्यपाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘नारी तू नारायणी ‘, भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘ नारी ही समाज की वास्तविक शिल्पकार है’ तथा काव्यपाठ प्रतियोगिता का विषय ‘नारी के सम्मान में,हम हैं मैदान में ‘ तथा निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘ स्थिर भविष्य के लिए लैंगिक समानता आवश्यक है ‘ रखें गए। समस्त प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। डॉ० मुनेश कुमार पाठक ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए कहा। वहीं डॉ० रविशंकर विश्वकर्मा ने समाज में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव के विषय में अपने विचार हैं व्यक्त किए। डॉ० अंकिता टम्टा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं के विषय में पीपीटी के माध्यम से सभी को अवगत कराया और उनसे प्रेरणा लेकर छात्राओं से अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए कहा। डॉ० नमित कुमार शर्मा ने ‘हिंदी साहित्य और महिलाओं की बदलती स्थिति ‘ विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। डॉ० नवीन चन्द्र ने ‘ महिला सशक्तिकरण ‘ पर अपना वक्तव्य देते हुए विभिन्न संबंधों में स्त्रियों की गंभीरता के विषय में विस्तार से बताया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।