अल्मोड़ा। आज दिनांक 8 मार्च 2022 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पत्रकार किशोर राम की रिहाई की मांग को लेकर व किशोर राम पर लगे मुकदमे को वापस लेने व रामी राम के हत्यारोपीयों को सजा दिये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखण्ड को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहाँ गया कि जनपद पिथौरागढ़ में इन दिनों कमजोर अनुसूचित जाति की हत्या बलात्कार व उत्पीड़न की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस पर मीडिया द्वारा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध समाचार प्रकाशित करने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जा रही है जन ज्वार मीडिया के पत्रकार किशोर राम जो अनुसूचित जाति से सम्बन्ध रखते हैं और अपनी पत्रकारिता के माध्यम से वंचित वर्गों की समस्याओं को उठाने का काम करते आ रहे है परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा खबर प्रकाशित करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कार्रवाही करने के बजाय अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तथा खबार प्रकाशित करने पर पत्रकार के विरुद्ध दुर्भावना के चलते मुकदमा दर्ज कर पत्रकार को जेल भेज दिया गया है जिससे ना केवल अनुसूचित जाति समाज अपितु समाज के जनपक्ष संगठनों में भी आक्रोश व्याप्त है और ज्ञापन में कहा गया है कुछ दिन पूर्व जनपद पिथौरागढ़ में एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति रामी राम की हत्या कर दी गयी थी व स्थानीय दो अनुसूचित जाति की नाबालिग बहिनों के साथ कुछ लोगों द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही आज तक नहीं की गयी है बल्कि इस घटना को मीडिया में दिखाने वाले जन ज्वार के पत्रकार किशोर राम के विरुद्ध जो अपने काम को अंजाम दे रहा था स्थानीय पुलिस ने उस को सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के मिथ्या आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजने का काम किया है जिससे पूरे उत्तराखण्ड में अनुसूचित जाति व समाज के जागरूक लोगों में स्थानीय पुलिस की कार्य प्रणाली पर रोष व्याप्त है
ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया मिथ्या आरोप में गिरफ्तार एवं जेल में बंद जन ज्वार के पत्रकार किशोर राम को अभिलम्ब रिहा किया जाये व उन पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए बलात्कार व हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दी जाये व पिथौरागढ़ पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ सहानुभूति दिखाने के बजाय आरोपियों जैसा व्यवहार करने मुकदमा न लिखने एवं आरोपियों पर कार्रवाही न करने की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये व जिला प्रशासन पिथौरागढ़ को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाये व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा एवं जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाए ज्ञापन देने वालों में नरेश चंद्र रफीक अहमद प्रकाश चंद्र आर्या सूरज आर्या धीरज कुमार सचिन कुमार हिमांशु अक्षय कुमार हरीश टम्टा महेश लाल संजय कुमार उपस्थित रहे