![](https://www.vanchitswar.in/wp-content/uploads/2022/03/images-11-6.jpeg)
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। विगत दिनों सोमेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत शैल गाँव के नंदन सिंह पुत्र गोपाल सिंह द्वारा अमन आर्या पुत्र स्वर्गीय मोहन ग्राम शैल (चनौदा ) पोस्ट चनौदा तहसील सोमेश्वर अल्मोड़ा के घर पर जाकर जातिसूचक अपशब्द अशलील गाली दी गई जिसकी विडियो बनाकर अमन आर्या पुत्र स्वर्गीय मोहन राम द्वारा सोमेश्वर के थाना अध्यक्ष को सौपा गयी और नंदन सिंह के खिलाफ थाना सोमेश्वर में तहरीर दी गई विडियो को देखने के बाद थाना अध्यक्ष ने नंदन सिंह के खिलाफ एस सी एस टी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपों की जांच की जा रही है।