देहरादून। पहुंचने पर निवेदिता कार्की का जोरदार स्वागत किया गया
दिनांक 19 मार्च 2022 को देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियन निवेदिता कार्की के देहरादून पहुंचने पर आईएसबीटी में उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया देहरादून पहुंचने पर निवेदिता कार्की ने कहा कि पूर्व मैं सिल्वर मेडल प्राप्त करने के समय से ही मेरे मन में गोल्ड मेडल की प्रबल इच्छा जागृत हो गई थी जिस को पूरा करने के लिए कठिन परिश्रम व लगन से ही मैं इस मुकाम तक पहुंच पाई हूं जिसमें बॉक्सिंग परिवार के सभी प्रशिक्षकों का मैं धन्यवाद देती हूं उन्होंने देहरादून के खेल प्रेमियों द्वारा इतने उत्साह से सम्मान एवं स्वागत करने पर सभी का आभार ज्ञापित किया यह चैंपियनशिप 1 मार्च से 15 मार्च तक जॉर्डन में आयोजित की गई थी जिसमें अपने सभी मुकाबले जीतकर निवेदिता कार्की ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
एक प्रश्न के जवाब में निवेदिता ने कहा कि वह आगामी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए स्वयं को तैयार कर विश्व स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है जिसके लिए वह लगातार प्रयास करती रहेगी स्वागत सम्मान के अवसर पर निवेदिता के पिता बहादुर सिंह कार्की माता पुष्पा कार की सहित खेल विभाग उत्तराखंड के संयुक्त खेल निदेशक एशियन मेडलिस्ट डॉ धर्मेंद्र भट्ट देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बुटोइया उत्तराखंड की पहली महिला बॉक्सिंग कोच एवं महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री उपाध्यक्ष एवं कोच कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत कोषाध्यक्ष उमेश कुमार मौर्य प्रदीप कुमार एरी नरेश गुरुंग अनिल कंडवाल प्रियंका मनीष नेगी दीप्ति मोहिनी राणा तुषार अश्विनी थापा अदिति चंद्र संदीप नरेश राजेश अनमोल महक कुसुम कृष्णा अपूर्व नवराज इत्यादि खेल प्रेमी उपस्थित रहे इस अवसर पर रेडक्रॉस सदस्य जाहिद हुसैन भी उपस्थित रहे।