हल्द्वानी। 23 मार्च को 2022 कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों को ब्लैक स्पोट एवं संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करते हुये ऐसे स्थलों पर दुर्घटना सम्भावित संकेतांक बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि जिन स्थानों पर सुगम यातायात के दौरान कठिनाई हो रही है ऐसे स्थलों पर स्पीड ब्र्रेकर बनवाने तथा लिंक रोडों पर भी संकेतांक अवश्य लगाये जांए। बैठक मे बताया गया कि जनपद के बैलपड़ाव, रामनगर, हल्द्वानी मोड़ सहित कई स्थानोें पर संकेताक लगाने की कार्यवाही अगली बैठक से पूर्व कर ली जाए। उन्होंने सभी स्थानीय निकायों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों मे स्थापित होर्डिंग्स, जिनसे यातायात बाधित होने की सम्भावना है, उन्हें तत्काल हटाने की कार्यवाही करें, तथा इसकी सूचना से परिवहन विभाग को भी अवगत करायें। उन्होने ट्रामा संेटरों की स्थापना का करते हुये एम्बुलैंस तथा जीपीआरएस सिस्टम तत्काल स्थापित कराये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि रामनगर मंे ट्रामा सेन्टर की स्थापना के लिए तत्काल प्रस्ताव बनायें।
बैठक मे जानकारी दी गई कि दुर्घटना मे घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय तक पहुंचाने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध कोई कार्यवाही ना किये जाने सम्बन्धी सूचना बोर्ड सभी चिकित्सालयों में लगाये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यालयों मंे बच्चों को जानकारी दिए जाने हेतु पोस्टर,पेंटिग, निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर जागरूक किया जाए। उन्होने ट्रेकिंग अवेयरनेस सेंटर के लिए स्थान चयन किये जाने के निर्देश बैठक मे दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात को बाधित करने वाले बिजली एवं टेलीफोन के खम्बों को तत्काल शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए। बैठक मे विभिन्न स्थानों पर कटबैंड बंद कराते हुए डिवाइडर लगाये जायें। जिलाधिकारी ने बैठक में रूद्रपुर-टांडा मोड़ रिंग रोड निमार्ण तथा हल्द्वानी बाईपास रोड का अलाइमेंट तत्काल तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में एसएसपी पंकज भटट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, एआरटीओ विमल पाण्डे, रश्मि भटट, के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।