गणाई गंगोली( पिथौरागढ़) दिनांक 23.03.2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर प्रात: सभी शिविरार्थियों ने योग एवं व्यायाम किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हिमालयन ग्राम विकास समिति और राजकीय पालीटेक्निक कालेज के भवन में किया जा रहा है। शिविर के द्वितीय दिवस पर शिविरार्थियों ने शिविर स्थल की साफ-सफाई की और विभिन्न पेड़-पौधों के चारों ओर मेड़ों का निर्माण किया। शिविर के बौद्धिक सत्र का प्रारंभ राजकीय पालीटेक्निक कॉलेज ने प्रधानाचार्य ने किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि टेक्नोलॉजी और टेक्निकल कोर्सेज का छात्रों के लिए अत्यधिक महत्व है। इससे छात्र न केवल आत्मनिर्भर बन रहे हैं बल्कि बदलते सामाजिक परिवेश में अपने आप को स्थापित करने में सफल हो पा रहे हैं। आज जब रोजगार की समस्या बढ़ रही है, छात्रों को हर प्रकार से तैयार रहना चाहिए। सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। कार्यक्रम का संचालन सपना बोरा ने किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ० विभा राघव ने बताया कि ये सात दिवसीय शिविर दिनांक 28.03.2022 तक चलेगा। कार्यक्रम में ढिंगाल गांव के गणमान्य व्यक्ति और अंजली, अंकिता,नीतू, निकिता, मनीषा,शोभा,सपना , आशीष,संजना आदि शिविरार्थी उपस्थित रहे।