हल्द्वानी। उत्तराखंड मूल की रहने वाली डॉ मेघा भारती को मिला अमेरिका का प्रतिष्ठित सम्मान कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच मुंबई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी डॉ मेगा भारती को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है डॉ मेघा भारतीय अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी हैं और वह एक विश्व प्रसिद्ध लेखिका भी हैं तथा बतौर एक लेखक शायर कवित्री और गीतकार है और इनकी अनेक रचनाएं हिंदी अंग्रेजी उर्दू कुमाऊनी भाषा में प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न भाषाओं में इनके कविता संकलन एवं नारीवाद पर पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं जिन्हें अमेरिका से फाइव स्टार रेटिंग्स प्राप्त हुई है। इनकी रचनाओं का विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अनुवाद हो चुका है डॉ मेघा भारती को सम्मानित होने पर उनके परिवार व मित्र जनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।