
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वाणिज्य संकाय में 23 मार्च को शोधार्थी विवेक कुमार की पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा का आयोजन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आनलाइन माध्यम आयोजित किया गया बता दें कि शोधार्थी विवेक कुमार ने विभाग के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार के दिशा निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया। विवेक के शोध का विषय उत्तराखंड में सहकारी बैंकों की परफॉर्मेंस था मौखिक परीक्षा की अध्यक्षता प्रोफेसर अतुल जोशी संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग द्वारा की गई जबकि परीक्षा बाह्य परीक्षक प्रोफेसर दीपक मिश्रा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश द्वारा ली गई तथा संतुष्ट होने पर पीएचडी डिग्री अवार्ड करने की संस्तुति की गई इस परीक्षा के आंतरिक परीक्षक डॉ विजय कुमार रहे इस मौके पर विभाग की तरफ से वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर बीडी कभी दयाल समेत डॉ आर सी पंत डॉ ममता जोशी डॉ निधि वर्मा डॉ हिमानी जलाल डॉ मनोज पांडे डॉजीवन चंद अंकिता आर्य डॉ तेज प्रकाश समेत अनिल ढैला विशन चंद्र पूरन सैनी तथा सुश्री प्रीति आदि ने विवेक कुमार को बधाई दी और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।