
देहरादून। रितु भूषण खंडूरी के रूप में उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ। लोगों का मानना है कि उत्तराखंड के इतिहास में यह एक सराहनीय पहल है। पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर रितु भूषण खंडूरी को मुख्यमंत्री सहित विपक्षी दलों के सभी विधायकों ने बधाई दी और इसे एक ऐतिहासिक पहल बताते हुए उत्तराखंड के इतिहास में एक अच्छा निर्णय बताया। रितु भूषण खंडूरी ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि विधानसभा के दोनों सदनों के नेताओं से मेरी अपेक्षा है कि वह विधानसभा को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग करेंगे और उन्होंने प्रथम बार निर्वाचित हुए विधायकों से कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में विधानसभा की कार्रवाई में प्रतिभाग करें और सीखें। अंत में उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।