
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। दिनांक 27 मार्च 2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्ठम दिवस पर प्रात: सभी शिविरार्थियों ने योग एवं व्यायाम किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हिमालयन ग्राम विकास समिति और राजकीय पालीटेक्निक कालेज के भवन में किया जा रहा है।
शिविर के षष्ठम दिवस पर शिविरार्थियों ने ढिंगाल गांव में जाकर कोरोना महामारी का गांव के जनजीवन पर प्रभाव के संबंध में सर्वेक्षण कार्य किया।
शिविरार्थियों ने विभिन्न शैक्षणिक उद्देश्यपूर्ण क्रियाकलापों के अंतर्गत स्त्री शिक्षा, पर्यावरण, कोरोना जागरूकता, स्वदेशी, स्वरोजगार जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक संध्या में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। कार्यक्रम का संचालन सपना बोरा ने किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ० विभा राघव ने बताया कि ये सात दिवसीय शिविर दिनांक 28.03.2022 तक चलेगा। कार्यक्रम में अंजली, अंकिता,नीतू, निकिता, मनीषा,शोभा,सपना , आशीष,संजना आदि शिविरार्थी उपस्थित रहे।