पिथौरागढ़। जनपद पिथौरागढ़ के झूला घाट निवासी युवा पत्रकार किशोर ह्यूमन पिछले 1 माह से जेल में बंद थे एक माह बाद उनकी रिहाई हुई है बता दें किशोर ह्यूमन भ्रष्टाचार दलित उत्पीड़न सरकारी तंत्र की खामियों को मीडिया के माध्यम से लगातार उठा रहे थे उन्होंने चंपावत के रमेश राम हत्याकांड हो या डीडीहाट रामीराम हत्याकांड हो या पिथौरागढ़ की किशोरी के साथ बलात्कार की घटना हो उसे अपने जन ज्वार यूट्यूब चैनल व पोर्टल के माध्यम से उठाने का काम किया लेकिन पत्रकार किशोर को इन मुद्दों को उजागर करने की सजा धारा 153 ए के रूप में मिली जिसमें उन पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें एक माह तक जेल की सजा काटनी पड़ी।