पोखरी (टिहरी गढ़वाल)।राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० राम भरोसे द्वारा उनकी सम्पादित चौथी पुस्तक का *दलित पत्रकारिता: वर्तमान दशा और दिशा* नामक पुस्तक का विमोचन महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्या प्रो० शशिबाला वर्मा के करकमलों द्वारा किया गया.
इस अवसर पर सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने बधाई ज्ञापित की.
प्राचार्या महोदया ने इन अवसर पर डॉ० राम भरोसे को बधाई देते हुए कहा कि इस दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालय में तमाम शैक्षिक और प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने लेखन कार्यों को ज़िंदा रखना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती है. और डॉ० राम भरोसे जी ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है यह बात पूरे महाविद्यालय के साथ साथ सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. डॉ० राम भरोसे ने अपनी यह पुस्तक महाविद्यालय के पुस्तकालय प्रभारी डॉ० सरिता जी व पुस्तकालय सहायक श्री नरेंद्र जी को प्राचार्या के माध्यम से भेंट की. डॉ० सरिता जी ने इस पुस्तक हेतु उनको बधाई देते हुए बताया कि डॉ० राम भरोसे अपनी तमाम महाविद्यालय के कार्यों के देखते हुए अपनी पढ़ाई-लिखाई और सम्पादन कार्य के लिए जो समय निकाल लेते हैं यह उनसे प्रेरणा लेनी वाली बात है. और निश्चय ही यह पुस्तक भविष्य में पत्रकारिता विशेषकर दलित पत्रकारिता विषय में मील का पत्थर साबित होगी ऐसा पुस्तक के कलेवर और इसमें की गयी मेहनत को देखकर कहना अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं होगा. विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्रष्ट्रिया पत्र-पत्रिकाओं में सर के अभी तक 50 अधिक शोध लेख प्रकाशित हो चुके हैं. जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. श्री नरेंद्र बिजल्वाण जी ने भी डॉ० राम भरोसे जी की सराहना करते हुए उनके विषय में बताया कि हमने महाविद्यालय में हमेशा देखा है कि सर कभी ख़ाली नहीं रहते और निरंतर अध्ययन अध्यापन के कार्यों के साथ महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में खुश को हमेशा व्यस्त रखते हैं. पुस्तकालय में प्रतिदिन आकर किताबों का हाल-चाल जानते हुए छात्रों के हित में कौन कौन सी पुस्तकें मंगानी हैं, इस पर हमेशा मुझसे चर्चा करते हैं.
इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक साथियों डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० भट्ट, डॉ० बंदना, डॉ० सुमिता पंवार ने भी उनको बधाई प्रेषित की. महाविद्यालय के कार्यालयी कर्मचारी श्रीमती रचना राणा. श्रीमती रेखा नेगी, श्री अंकित कुमार, श्री दीवान जी, श्री मूर्ति जी ने भी डॉ० राम भरोसे को बधाई प्रेषित की.
अंत में डॉ० राम भरोसे ने बताया कि ये सब देन मुझे महाविद्यालय से प्रदत्त है. और अपनी सारी उपलब्धि महाविद्यालय को समर्पित करता हूँ. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद उनकी आगामी दो पुस्तकें *ओम प्रकाश वाल्मीकि का कथा संसार* एवं *लोक साहित्य* विषयक शीघ्र प्रकाशित होकर आने वाली हैं.
महाविद्यालय के छात्रों आकाश, सुमन, प्रियंका, रितु, सुनीता, रुचि, अक्षा, काजल आदि ने भी अपने सर की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई प्रेषित की.